जब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने क्रीज पर तोड़ दिया था सुनील गावस्कर का बल्ला, लिटिल मास्टर ने ऐसे लिया था बदला
गावस्कर के हेलमेट नहीं लगाने से वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज भी डर जाते थे
कई खिलाड़ी हेलमेट और दूसरे सुरक्षा पैड्स लगाकर भी इतनी तेज बॉलिंग को खेलने में डरते थे। इनके बीच भारत के सुनील मनोहर गावस्कर एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो हेलमेट का उपयोग नहीं करते थे। वह जब मैदान में उतरते थे तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी चिंतित हो जाते थे।
खतरनाक बालिंग पर भी गावस्कर के आउट नहीं होने पर मार्शल चिढ़ गये थे
बात 1983-84 की है। भारत विश्व कप जीत चुका था। एक टेस्ट मैच के दौरान गावस्कर आउट नहीं हो रहे थे। वेस्टइंडीज के बॉलर एक से बढ़कर एक खतरनाक बॉलिंग करके उनको आउट करने में लगे थे, लेकिन वे सफल नहीं हो पा रहे थे। इससे वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल चिढ़ गये। उन्होंने जानबूझकर एक ऐसी गेंद फेंकी, जिससे गावस्कर का बल्ला टूट गया। गावस्कर को पता था कि यह जानबूझकर किया गया है। वे शांत रहे।
Also Read: रवि जब 10 साल के थे, तब पिता उन्हें यह कहकर चिढ़ाते थे, जानें वह किस्सा
दूसरे टेस्ट मैच में मैल्कम मार्शल को जवाब देने की तैयारी के साथ सुनील गावस्कर मैदान में उतरे थे। जब मार्शल उनको गेंदबाजी करना शुरू किए तो गावस्कर उनकी गेंदों पर एक के बाद एक लगातार कई चौके और छक्के मार गए। यह गावस्कर का 29 वां टेस्ट शतक था। गावस्कर ने इसमें 94 गेंदों पर 121 रन बनाए थे।