Suryakumar Yadav : अगर आप मैच हारे हैं तो ईशान को पास में जरूर बैठा लें, दूर कर देगा टेंशन, सूर्य कुमार यादव ने बताई अपनी कहानी
सचिन ने पूछा- क्या हुआ? सूर्यकुमार यादव ने बताया- बैठने की जगह नहीं है! तो सचिन बोले कहीं पर जगह बनाकर कुर्सी लगाकर बैठ जा। यादव ने कहा- कहीं जगह नहीं है। सचिन ने बोला- इधर आ और अपनी बगल में जगह बना कर बैठा लिया। सूर्यकुमार बताते हैं कि उस दिन के बाद से वह हमेशा सचिन के पास ही बैठने लगे।
रवि शास्त्री ने उन्हें बुलाकर यह खबर सुनाई थी। शास्त्री स्वीमिंंग पूल के पास बैठे थे। वहां उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बुलाया और कहा- तू आज खेलेगा। उसके बाद रवि शास्त्री ने एक छोटी सी स्पीच दी जिसमें बताया कि डेब्यू करने पर कैसा अनुभव होता है, किस तरह से पॉजिटिव खेल खेलना है वगैरह। बाद में ग्राउंड पर भी काफी मॉटिवेट किया गया।
सूर्यकुमार कहते हैं कि वह इतना मैच खेल चुके थे कि टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेलते हुए उन्हें किसी तरह के दबाव का अनुभव नहीं हुआ। 14 सितंबर, 1990 को जन्मे सूर्यकुमार ने 18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था।
उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। वह आईपीएल में 2012 से ही खेलते आ रहे हैं। 6 अप्रैल, 2012 को पुणे वॉरियर्स टीम की ओर से वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने अपना पहला आईपीएल मुकाबला खेला था।