Ashes: ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लियोन ने इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को दिया करारा जवाब, जानिये पूरा मामला
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (Ollie Robbinson) के बयान पर पलटवार किया है। पहले एशेज (Ashes) टेस्ट के दौरान रॉबिंसन ने प्रेस कांफ्रेंस में कुछ बातें ऐसी बोली थी जिसका जवाब उन्हें अभी तक मिल रहा है।
पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) और मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के द्वारा और अब नाथन लियोन ने भी रॉबिंसन को आड़े हाथों लिया है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान रॉबिंसन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास तीन नंबर 11 के बल्लेबाज है और हमनें बतौर बॉलिंग ग्रुप ये प्लान भी बनाया था कि उन्हें कैसे जल्दी आउट करना है जो सफल भी हुआ था।
उसी बयान पर अब नाथन लियोन ने कहा कि, “हां मैं नंबर 11 का ही बल्लेबाज हूं लेकिन जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की वजह से मैं 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आता हूं।” हेजलवुड और मेरे बीच इस बात को लेकर काफी मजाक भी होता रहता है
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली इनिंग में आखिरी 4 बल्लेबाजों को 14 रनों पर पवेलियन भेज दिया था। जिसके बाद रॉबिंसन ने ये बयान दिया था। हालांकि दूसरी पारी में जब इंग्लैंड को आखिरी 3 विकेट लेने की सख्त जरूरत थी तब रॉबिंसन एंड कंपनी ऐसा करने में नाकामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया ने वो मैच 2 विकेट शेष रहते जीत लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 281 रनों का पीछा किया था। कमिंस (Pat Cummins) और लियोन ने आठवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि उस मैच में नाथन लियोन ने शानदार स्पिन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। लियोन ने दोनों पारियों में 4–4 विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा था।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lords Cricket Ground) पर खेला जाएगा। इंग्लैंड साल 2013 के बाद से यहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की सीरीज में 1–0 से आगे चल रही है।