Ravindra Jadeja | Cricketer |
News

रविंद्र जडेजा ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड, बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जबरदस्त झटका दिया और इस मैच में कंगारू टीम के लिए पहली पारी में शतक लगाने वाले दोनों बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी। जडेजा ने खेल के तीसरे दिन इन दो विकेट की मदद से टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल हुए। जडेजा अब बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

रविंद्र जडेजा ने इस मैच की दूसरी पारी में जैसे ही ट्रेविस हेड को आउट किया। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। रविंद्र जडेजा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 65 मैचों में 267 विकेट लिए हैं (ये आंकड़ा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के तीसरे दिन का खत्म होने तक का है)।

वहीं बिशन सिंह बेदी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में भारत के लिए 67 मैचों में 266 विकेट लिए थे और वो भी लेफ्ट आर्म स्पिनर थे। वहीं जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में बेदी से आगे निकल गए हैं और भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए।

 

 

टेस्ट में भारतीय बाएं हाथ के स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
267 विकेट – रवींद्र जडेजा, 266 विकेट – बिशन बेदी, 162 विकेट – वीनू मांकड़, 151 विकेट – रवि शास्त्री
114 विकेट – दिलीप दोषी, 113 विकेट – प्रज्ञान ओझा

रवींद्र जडेजा अब बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। यही नहीं रविंद्र जडेजा आईसीसी नॉकआउट में 200 रन और 10 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे व ओवरऑल दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने।

भारत की तरफ से आईसीसी नॉकआउट में ये मुकाम सबसे पहले सचिन तेंदुलकर ने हासिल किया था तो वहीं ओवरऑल ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी सनथ जयसूर्या थे।

वेंकट नटराजन खेल पत्रकार हैं। क्रिकेट में इनकी ना केवल रुचि है, बल्कि यह क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। क्रिकेट से जुड़े क़िस्से लिखने के अलावा वेंकट क्रिकेट Match Live Update, Cricket News in Hindi कवर करने में भी माहिर हैं।