साई सुदर्शन का पहला आईपीएल ऑक्शन: मान कर चल रहे थे कोई नहीं खरीदेगा, जिसने खरीदा उसके बारे में तो सोचा भी नहीं था
Sai Sudharsan First IPL Auction : बी. साई सुदर्शन 2023 के आईपीएल में स्टार बन कर उभरे। आईपीएल के फाइनल में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने 96 रन ठोंक कर सबकी शाबाशी बटोरी थी। आईपीएल के बाद साई ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखाया। टीएनपीएल टी 20 टूर्नामेंट के एक मैच में उन्होंने 45 गेंदों पर 86 रन बनाए। उनके इस खेल को देख उनके फैंस झूम उठे थे। इन फैंस में कई बच्चे भी थे। माता-पिता के कहने पर साई कोयंबटूर के एक स्टेडियम में दर्जन भर बच्चों से मिले भी। उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और उन्हें ऑटोग्राफ दिए।
साई न्यूजीलैंड के क्रिकेटर केन विलियमसन से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने उन्हें प्रैक्टिस करते देखा और उनकी स्टाइल से कई तरह के शॉट्स खेलने की कोशिश की। विलियमसन से साई की खास बॉन्डिंग भी है। जब उन्हें आईपीएल के बीच में ही सर्जरी के लिए वापस न्यूजीलैंड जाना पड़ा था तो वह साई के लिए टीम मैनेजमेंट के पास एक मैसेज छोड़ कर गए थे। इसमें कहा गया था कि साई उनसे संपर्क में रहें। विलियमसन घर जाकर भी साई से लगातार संपर्क में रहे और खेल के टिप्स देते रहे।
साई सुदर्शन को 2022 आईपीएल में पहली बार गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने का मौका मिला था। नीलामी में इस टीम द्वारा उनका लिया जाना भी आश्चर्यजनक था। वह ट्रायल में फेल हो गए थे और गुजरात टाइटंस के लिए तो ट्रायल भी नहीं दिया था। ट्रायल से पहले मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसलिए उन्हें बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी। लेकिन, वह एक्साइटमेंट की वजह से ऑक्शन देख रहे थे।
शुरू के दो राउंड में किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। लेकिन, तीसरे राउंड में उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया था। साई को न केवल अपने बिक जाने पर हैरानी हुई थी, बल्कि गुजरात टाइटंस द्वारा खरीदे जाने पर भी वह आश्चर्यचकित रह गए थे। साईं का जन्म 15 अक्तूबर, 2001 में चेन्नई में हुआ था। उन्होंने 2022 से फर्स्ट क्लास मैच खेलना शुरू किया।