बचपन में लोकल ट्रेन से किटबैग गिरा तो ट्रैक पर ही दौड़ने लगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जानें फिर क्या हुआ
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023(World Test Championship Final 2023) में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे उनकी नहीं चल सकी। इससे भारत के ऊपर चैंपियनशिप हारने का खतरा बढ़ गया है। इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान में चल रहे मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने जैसा खेल खेला, उसमें कहीं भी वह संघर्ष करते नजर नहीं आए।
बहरहाल बचपन में रोहित शर्मा जब खेल रहे थे तो एक बार उनके साथ एक हादसा हुआ। वह लोकल ट्रेन से उनको अपना किटबैग लेकर जाना था। लेकिन लोकल ट्रेन में जगह मिलना बहुत मुश्किल होता है। लोग गिरते-पड़ते किसी तरह ट्रेन में सवार होते थे।
रोहित शर्मा का परिवार पहले डोंबिवली के एक छोटे से कमरे में रहा करता था। तब रोहित छोटे थे और वह क्रिकेट खेला करते थे। बाद में वह बोरिवली में अपने चाचा के यहां जाकर रहने लगे। वहां से किट बैग लेकर वह क्रिकेट ग्राउंड जाया करते थे। वह दूर था। इसलिए बोरिवली से चर्चगेट तक लोकल ट्रेन से जाते थे।
Also Read: रोहित शर्मा बोले- बीते कल को नहीं, आज की सोचता हूं, जानिये भारतीय कप्तान ने WTC को लेकर क्या बोले
एक दिन उसको लोकन ट्रेन में भीड़ की वजह से वह घुस नहीं पा रहे थे तो बड़ी मिन्नत करने पर यात्रियों ने किसी तरह अंदर तो कर लिया, लेकिन गेट के पास होने के कारण उनका किट बैग रास्ते में गिर गया। अगले स्टेशन पर रोहित अपने बैग को ढूंढ़ने के लिए उतरकर ट्रैक पर ही पीछे की ओर दौड़ने लगे, लेकिन उनका बैग नहीं मिला।
बात इतनी ही नहीं थी। किट बैग गिरने की वजह से वह एकेडमी में देर से पहुंचे। देरी की वजह पूछने पर वह किट बैग गिरने की बात बता दी, लेकिन कोच नहीं माने। उनके कोच ने उनसे कहा कि वह ग्राउंड का चक्कर लगाएं। उन्हें बैटिंग करने से मना कर दिया। सजा के तौर पर उन्हें केवल फील्डिंग करने को कहा गया।
तब रोहित शर्मा गलत नहीं करके भी गलत साबित हो गये थे। हालांकि उनको इसका दुख नहीं हुआ। तब उनको क्रिकेट का जुनून था और वह हर हाल में क्रिकेट खेलना चाहते थे। इसके लिए वह सजा से भी नहीं डरते थे, लेकिन अब वह उस तरह का खेल नहीं दिखा पा रहे हैं।