2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बिना ट्रॉफी के अपने देश पहुंचा पाकिस्तान, जानिये हैरान करने वाला किस्सा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ कभी-कभी गजब के किस्से हो जाते हैं, कभी पाकिस्तान में भाईभतीजावाद और भेदभाव जैसे हालात रहते हैं तो कभी वहां के खिलाड़ी जीत की खुशी में इतने उत्साहित हो जाते हैं कि सब कुछ भूल जाते है। एक बार पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप जीता तो ट्रॉफी लाना ही भूल गई।
नादिर अली के पॉडकॉस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान खालिद लतीफ ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि अंडर-19 में लाहौर में पाकिस्तान की टीम इंडिया से हार गई थी। उसके बाद हर तरफ भारत का ही शोर था। 2004 में जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम जीती तो एक अजीब घटना हो गई। जीत के उत्साह में हर खिलाड़ी इतना डूबा हुआ था कि किसी को कुछ फिक्र ही नहीं था। पूरी टीम जब पाकिस्तान पहुंची तो एयरपोर्ट पर ही पब्लिक ने घेर लिया।
Also Read: पाकिस्तान में रिफ्यूजी थे नवीन उल हक, भारतीय खिलाड़ियों की बैटिंग देख जागा क्रिकेट से प्यार
बाहर निकले तो मीडिया ने कहा कि आपने जो वर्ल्ड कप जीता है, उसे दिखाइये। लेकिन वर्ल्ड कप अचानक गुम हो गया। किसी को यह पता ही नहीं था कि वर्ल्ड कप कहां गया। ट्रॉफी के इस तरह गायब होने से हर कोई हैरान था। बाद में पता चला कि उसे मैनेजमेंट को दिया गया था, लेकिन वे लोग गलती से उसे ढाका में ही भूल गये हैं। मैनेजमेंट के चक्कर में इवेंट मजाक बन गया।
मीडिया वालों को इसकी जानकारी दी तो सब लोग हैरान रह गये। बहरहाल वह ट्रॉफी बीस दिन बाद पीसीबी को मिली। वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लाइब्रेरी में रखी है।
खालिद लतीफ ने एक और किस्सा सुनाया। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भीड़ में से एक युवक उनको पकड़कर गिरा दिया था। उन्होंने बताया कि वह बाउंड्री के पास फिल्डिंग कर रहे थे, तभी दर्शकों में ड्रिंक कर रहे दो लोगों ने आपस में कहा इसको हाथ लगा दो।
उसी दौरान खालिद लतीफ को कप्तान ने मैदान के बीच में बुलाया, वे वहां पहुंचे तभी उनमें से दर्शक आया और उनको ग्रिप करके मैदान में खुद भी गिरा और उनको भी गिरा दिया। इससे खालिद को चोट भी लग गई। हालांकि उस समय उस पर कड़ी कार्रवाई होती और उसे जेल भी भेज दिया जाता, लेकिन खालिद लतीफ ने उसे माफ कर दिया।