MS Dhoni Team India Stopped Mumbai: जब धोनी की टीम ने थाम दी थी मायानगरी मुंबई की रफ्तार, झूम उठा था पूरा देश
MS Dhoni Team India Stopped Mumbai: कहते है कि मुंबई कभी किसी के लिए रुकती नहीं है। लेकिन आपने शायद ही कभी देखा हो कि एक जीत मायानगरी मुंबई को थाम दें। तो ऐसा भी हुआ है जब मायानगरी अपने स्थान पर थम गई थी और लोग जश्न में डूबे हुए थे।
Rahul Dravid: बुरे दौर से गुजर रही थी टीम इंडिया
साल 2007 भारतीय क्रिकेट के सबसे खराब और अच्छे दौर का गवाह बना था। साल के शुरुआत में भारतीय टीम को अपने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बुरे दौर का सामना करना पड़ा था। जब टीम इंडिया कैप्टेन Rahul Dravid के नेतृत्व में बांग्लादेश से हारकर वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी।
पूरे देशभर में लोगों का गुस्सा जमकर खिलाड़ियों के ऊपर फूट रहा था। खिलाड़ियों के पुतले जलाए जा रहे थे और उनके घरों के बाहर पत्थरबाजी की जा रही थी। लेकिन साल के अंत की taaf बढ़ते बढ़ते भारतीय टीम ने देशवासियों को ऐसी खुशी दी जिसके बाद भारतीय क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई।
T 20 World Cup 2007: बीसीसीआई पर भारी पड़े बाकी क्रिकेट बोर्ड्स
सितंबर में साउथ अफ्रीका में पहली बार क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट का डेब्यू हो रहा था। बीसीसीआई ने पहले तो टी 20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया लेकिन बाकी बोर्ड्स के दबाव के चलते बीसीसीआई भारतीय टीम को भेजने पर राजी हो गया।
टीम की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Mahendra Singh Dhoni के हाथों में दी गई थी। कोई भी भारतीय टीम से जीत की उम्मीद नहीं कर रहा था। Sachin Tendulkar के कहने पर सभी सीनियर खिलाड़ियों ने उस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।
MS Dhoni: पहली बार कप्तानी कर रहे थे धोनी
भारतीय टीम बिना किसी उम्मीद के साउथ अफ्रीका पहुंची थी। बारिश के चलते भारत का पहला मैच रद्द हो गया। जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया। अभी भी कोई भारतीय टीम को गंभीरता से नहीं ले रहा था। अगले ही मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो का मैच था। मैच जीतने पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई और हारने पर घर वापसी हो जानी थी। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। Yuvraj Singh ने इंग्लिश गेंदबाज Stuart Broad के एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए। भारतीय टीम ने आसानी से मैच जीत लिया।
MS Dhoni Team India Stopped Mumbai: भारतीय टीम ने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का घमंड
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री की। फाइनल में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हराकर पहला खिताब जीत लिया। खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम का मुंबई में भव्य स्वागत होना था। लेकिन मुंबई पहुंचने के पहले ही बारिश होने लगी।
टीम के खिलाड़ी सोच रहे थे कि शायद ही ऐसी बारिश में कोई आएगा लेकिन जैसे ही भारतीय टीम ओपन बस में विक्ट्री लैप के लिए निकली। तो पूरी मुंबई उन खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करने में लगे हुए थे। मुंबई पूरी तरह से थाम चुकी थी जो जहां पर था वो वहां से आगे नहीं बढ़ पा रहा था।
MS Dhoni: मुंबई को मेरी टीम ने रोक के दिखाया है
तभी कप्तान धोनी ने कहा था कि, “मैंने सुना था कि मुंबई कभी रुकती नहीं है लेकिन मैंने और मेरी टीम ने आज मुंबई को रोक दिया है।”