World Cup 2023: वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, पहले नंबर वाले का नाम जानकर उड़ जायेंगे आपके होश
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब सिर्फ चंद दिनों का ही समय बाकी रह गया है। और ऐसे में वर्ल्ड कप में सभी टीमें जीत के लिए अपनी पूरी तैयारी में जुटी हुई है। कहते है कि “बल्लेबाज आपको मैच जिताते है जबकि गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं।”
World Cup 2023: गेंदबाज जिताएंगे कप
आपको बताएंगे कि वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज कौन है। जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। जिस भी टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते है वो टीम हमेशा टॉप 4 तक तो क्वालीफाई करती है।
वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज Glenn McGrath के नाम पर है। McGrath ने वर्ल्ड कप में 39 मैचों में 18.19 की औसत और 27.5 के स्ट्राइक रेट से 71विकेट चटकाए है। मैकग्रा ने अपने कैरियर में 3 बार वर्ल्ड कप जीता है।
Muttiah Murlidharan: स्पिन के जादू में फसाएं बल्लेबाज
दूसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज Muttiah Murlidharan आते है। Murli ने वर्ल्ड कप के 40 मैचों में 19.63 की औसत और 30.3 के स्ट्राइक रेट से 68 विकेट चटकाए है। मुरली भी एक बार वर्ल्ड कप जीत चुके है। और लगातार 2 बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है।
नंबर 3 पर उन्हीं के देश के तेज गेंदबाज Lasith Malinga आते है। मलिंगा ने वर्ल्ड कप के 29 मैचों में 22.87 के औसत और 24.8 के स्ट्राइक रेट से 56 विकेट चटकाए है। हालांकि मलिंगा कोई भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सके है जबकि लगातार 2 बार फाइनल जरूर खेला है।
Wasim Akram: रिवर्स स्विंग के सरताज थे वसीम
नंबर 4 पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Wasim Akram आते है। वसीम ने वर्ल्ड कप के 38 मैचों में 23.83 के औसत और 35.4 के स्ट्राइक रेट से 55 विकेट चटकाए है। वसीम ने एक बार वर्ल्ड कप जीता है जबकि एक बार फाइनल खेला है।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 5 पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc आते है। स्टार्क इकलौते बॉलर है जो अभी क्रिकेट खेल रहे है और वो इस वर्ल्ड कप में कई गेंदबाजों को पीछे भी छोड़ सकते है। स्टार्क ने वर्ल्ड कप के 18 मैचों में 14.81 के औसत और 19.10 के स्ट्राइक रेट से 49 विकेट चटकाए है। स्टार्क भी एक बार वर्ल्ड कप जीत चुके है।